Welcome To Shree Shyam Bihari Mandir - Sainwa (Mathura)

Shree Shyam Bihari Sevak Dal - Sainwa (Mathura)

History

श्री श्याम बिहारी सेवक दल का गठन 16 अगस्त 2017 को हुआ था | श्री श्याम कुंड बाबा के मेले के उपलक्ष में विशाल छप्पन भोग का आयोजन कर 21 अगस्त 2017 को पूर्ण पारित कर दिया गया था | श्री श्याम बिहारी सेवक दल के तत्वाधान में प्रति वर्ष श्याम कुंड बाबा के मेले के उपलक्ष में चप्पन भोग का आयोजन किया जाता है |श्याम बिहारी सेवक दल के तत्वाधान में ही गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य पर श्रीमद् भागवत कथा श्री राम कथा भक्तमाल कथा एवं स्वामी बाबा के मेले के उपलक्ष में गांव सेंनवा में रामलीला , रासलीला का आयोजन किया जाता है| श्याम बिहारी सेवक दल का एक ही लक्ष्य है सब लोगों में खुशी बांटना खुशी रहना जैसे कि असहाय एवं गरीब बच्चों की सहायता करना उनको उच्च शिक्षा प्रदान करवाना असहाय गायों की सेवा करना, गरीब एवं असहाय कन्या के विवाह में सहयोग करना ,एवं समय समय पर मोटिवेशनल कार्यक्रम आयोजित करना आदि |

"Shree Shyam Bihari Sevak Dal Team"

Google Map

Back to top

Did you know?

Easy way to make sure your messages get read!