श्री श्याम कुंड बाबा मंदिर - सैनवा (मथुरा )

श्री श्याम बिहारी मंदिर ग्राम सैनवा के सवल -थोक में स्तिथ है | इस मंदिर के महंत श्री गोपाल बाबा है | जो भी भक्त हिंदी महीना भादो अमावस को श्री श्याम कुंड की परिक्रमा कर एवं रास करवाता है |उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं | यहां अनेकानेक भक्त दूर-दूर से आकर अपनी अनेकों मनोकामना भगवान के सन्मुख रखते हैं | यह मंदिर श्री श्याम कुंड के तटपर बना हुआ है |
पर्व : आदि भादो अमावस के दिन यहां बड़ा सुंदर मेले का आयोजन होता है | मेले में विशाल दंगल का आयोजन किया जाता है मेले के ही उपलक्ष में श्री श्याम बिहारी सेवक दल की ओर से विशाल छप्पन भोग का आयोजन भी किया जाता है | रास की महिमा यहां अमावस के दिन रास का विशेष महत्व है | इसलिए इस मेले को रास का मेला भी कहा जाता है | इस दिन से श्याम कुंड के मंदिर पर ११ दिनों तक स्वामी श्री ईश्वर चंद जी के श्री श्याम बिहारी रासलीला मंडल के द्वारा बहुत ही सुन्दर रास का आयोजन किया जाता है | Read More.....

Shyam Kund Baba Mandir

Shree Shyam Bihari Mandir, Sainwa (Mathura)


"Mandir in Sainwa-"

श्री श्याम बिहारी मंदिर ग्राम सैनवा के सवल -थोक में स्तिथ है | इस मंदिर के महंत श्री गोपाल बाबा है | जो भी भक्त हिंदी महीना भादो अमावस को श्री श्याम कुंड की परिक्रमा कर एवं रास करवाता है |उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं | यहां अनेकानेक भक्त दूर-दूर से आकर अपनी अनेकों मनोकामना भगवान के सन्मुख रखते हैं | यह मंदिर श्री श्याम कुंड के तटपर बना हुआ है |

//