यह मंदिर ग्राम सैनवा के सवाल थोक में स्तिथ है | श्री श्याम कुंड बाबा के मन्दिर पर स्वर्गीय श्री बिशम्बर नाथ की प्रेरणा से श्री जाहर वीर गोगा जी मन्दिर का निर्माण श्री ब्रजमोहन नाथजी श्री दिनेश कुमार मास्टर के कर कमलों के द्वारा एवं सभी भक्तों के सहयोग से दिनांक 11 दिसम्बर 2015 को हुआ था |
इसमे मूर्ति स्थापना दिनांक 12 अगस्त 2016 आधी भादों नवमी को करायी गई | इसमे गुरु श्री गोरखनाथ जी , श्री जाहर वीर गोगा जी , काली मैया एवं भैरवनाथ जी की मूर्तियों की स्थापना की गई | इस मन्दिर के महंत श्री ब्रज मोहन नाथ जी है | वो ही सेवा पूजा करते है | प्रति वर्ष भादों सुदी नवमी को बाबा का जागरण एवं भंडारा होता है | यहां पर जो भक्त बाबा से मन्नत मागते हैं वो पूरी होती है |