यह मंदिर गांव सेंनवा के अंदास थोक में स्थित है |इस मन्दिर का निर्माण दौसौला बाबा ने करवाया था | इस मंदिर का निर्माण ४५ वर्ष पहले हुआ था| इस मंदिर की अपनी अलग मान्यता है | इस मंदिर के प्रांगण में बड़ा सुंदर कुआं और बहुत सुन्दर वृक्ष हैं |
कुए का महत्व :किसी के इन सब लोगों के लिए कुएं के जल से स्नान कर के अपने समस्त रोगों जैसे फोड़ा फुंसी चर्म रोग एवं दाद इत्यादि से निजात छुटकारा पा सकते हैं | मंदिर पर नवरात्रों में भक्तो द्वारा माता रानी का जागरण कराया जाता है और माता रानी की जात लगती है | अनेकों भक्त माता रानी की जात लगाकर दर्शन कर अनेकों रोगों से छुटकारा पाते हैं |